· @priyanka21
10 followers · 5 posts · Server india.goonj.xyz
· @priyanka21
10 followers · 4 posts · Server india.goonj.xyz

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की डबल इंजन सरकार।

ndtv.com/india-news/mcd-electi

-आदमी-पार्टी

#आम #mcdresults

Last updated 2 years ago

· @rohanReg
0 followers · 1 posts · Server india.goonj.xyz
· @priyanka21
10 followers · 3 posts · Server india.goonj.xyz

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की डबल इंजन सरकार।

ndtv.com/india-news/mcd-electi

आदमी पार्टी

#आम #mcdresults

Last updated 2 years ago

TIWARI. S. N. · @Tiwari1964
0 followers · 96 posts · Server kolektiva.social

⛔🤔क्या ** एक *-प्रधान* देश है❓

⛔*यदि नहीं तो जरा सोचिए*❗
▪️मैं चौकीदार हुं ... क्या यह जनता का मुद्दा है❓
▪️मैं चाय वाला हुं,
▪️मैं फकीर हुं,
▪️मैं गरीब हुं मेरे पास तो कार भी नहीं,
▪️मैं कामदार आदमी हुं,
▪️वो मुझे काम नहीं करने देते,
▪️वो मोदी को हराना चाहते हैं
▪️स से सपा रा रालोद ब से बसपा : यानी ख़राब,
▪️उनका गठबंधन मिलावटी है,
◆ ** नें अगर ऐसा किया होता, नेहरू नें अगर ऐसा ना किया होता ...
▪️कांग्रेस की विधवा मां ...
▪️कांग्रेस ख़त्म हो गई तो गरीबी भी ख़त्म,
▪️मेरे विरोधी रो रहें हैं,
▪️यह मोदी है, बारी-बारी सब का हिसाब लेगा ‼️
🤔क्या इनमें से एक भी * जनता* का बुनियादी मुद्दा है❓
👉🏿 न रोज़गार की बात,
👉🏿 न काले धन की बात,
👉🏿 न फसलों के दाम की बात,
👉🏿 न अच्छी शिक्षा की बात,
👉🏿 न अच्छे स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी अस्पतालों आदि की बात,‼️🟠

⛔🤔 जरा समझिए आम जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से हटाकर आपको हमकों किन बातों में उलझानें गुमराह करनें की सोची-समझी साज़िश हो रही है ?

महान दर्शनिक अरस्तू कहतें हैं :-
👉 अगर ज्ञानियों की संख्या कम मूर्खों की संख्या ज़्यादा होगी तो मूर्ख लोग ज्ञानीयों पर शासन करनें लगेंगे !
मानें या न मानें, लेकिन लगता है भारत है तो मूर्खों का, महामूर्खों का ही देश है !
👉 आपको हमको यह बात भले ही अटपटी लगे, लेकिन अकाट्य तथ्य तो यही अब साबित करतें हैं कि भारत बाक़ायदा एक मूर्ख-प्रधान देश है !

👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो 130 करोड़ लोगों वाले इस देश में कैसे एक आदमी लाखों का सूट-बूट पहनकर कहता है कि मैं ग़रीब हुं और जनता उसे ग़रीब मान भी लेती है ?
👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो CBI, ED, IT, NIA जैसी एजेंसियां और SC, EC, CAG जैसी संवैधानिक संस्थाऐं जिस एक आदमी की कठपुतली हैं, आदमी कहता है कि मुझे सताया जा रहा है और लोग मान भी लेते हैं ‼️
⛔👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो जिसके पास संसद में भारी बहुमत हो, जिसकी पार्टी 22 राज्यों में सत्ता में हो, वह कहता है कि विपक्ष उसे संसद में काम नहीं करने दे रहा और लोग मान भी लेतें हैं !
👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो जो भ्रष्टाचार में जेल काट चुके लोगों को टिकट देकर भी कहता है कि मैं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ रहा हुं, लोग उसे भी सही मान लेतें हैं !
👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो जिसके शासन में सबसे ज़्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए वह कहता है कि दुश्मन उससे कांप रहा है और लोग मान भी लेतें हैं !
👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो जिसके राज में सबसे ज़्यादा किसानों ने आत्महत्या की हो फिर भी वह कहता है कि उसनें किसानों को ख़ुशहाल बनाया है और लोग मान भी लेतें हैं !
👉 भारत यदि मूर्खों का देश न होता तो जिसके राज में बलात्कार की वारदातें रोज़ाना नये कीर्तिमान बन रही हों, फिर भी वो कहता है कि उसका ‘बेटी बचाओ’ अभियान सफल है और हम मान भी लेतें हैं ‼️ ⬇️
⛔👉 कालाबाजारी को ख़त्म करनें का दावा कर नोटबंदी करनें वाला छोटी-बड़ी लाखों भारतीय कंपनियां बंद करा कर ढाई करोड़ भारतीयों को बेरोज़गार करके कहता है कि नोटबंदी सफल रही और लोग मान भी लेतें हैं !
👉 देश का प्रधानमंत्री कोरोना वायरस जैसी आपदा में सरकार की तरफ से की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी देनें की बजाय लोगों से ताली और थाली बजानें की अपील करता है और लोग अपनी छतों, बालकनी और गलियों में जुलूस लेकर निकल जाते हैं !
👉 क्या भारत मूर्खो का देश है, जहां सरकार लोगों के पीने के पानी पर नहीं, आडम्बरिय शाही स्नान के नाम पर करोड़ों का ख़र्च करती है !
👉 मूर्खों को धर्म, जाति, गोत्र, खाप, आस्था, आरएसएस का फ़र्जी राष्ट्रवाद, छद्म हिंदुत्व कुटिल वर्ण वर्ग जाति हिन्दु मुस्लिम आधारित नफ़रतें जैसे इवेंट मैनेजमेंट, वोटों का धुर्विकरण की कुराजनीति बेहद पसन्द आते रहें हैं !
👉 शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य-सेवा आदि जैसी बुनियादी ज़रूरत बेशक़ मूर्खों को नहीं दिखाई देती ‼️⬇️
🇮🇳🇮🇳🇮🇳

#भारत #मूर्ख #नेहरू #आम

Last updated 2 years ago