आपको #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रगतिरत भारत में मध्यप्रदेश भी विकास पथ पर तीव्रतम गति से अग्रसर है।
समाज और सरकार के प्रयास से मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर प्रदेश बन रहा है।
जबलपुर में #गणतंत्र_दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।
संस्कारधानी के गणमान्य नागरिकों और उत्साही युवाओं तथा गायक शान की उपस्थिति से यह शाम अनूठी बन गई।
देशभक्ति से परिपूर्ण यह संध्या हम सबको राष्ट्र की सेवा और उन्नति के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
समस्त देशवासियों को भारतीय लोकतंत्र के महापर्व #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी राष्ट्र की सेवा करते हुए इसकी एकता और अखण्डता की रक्षा करने का संकल्प लें।
#RepublicDay #RepublicDayIndia #26january
#JayHind #VandeMatram #BharatMataKiJai
#गणतंतर_दिवस #republicday #republicdayindia #26january #jayhind #vandematram #bharatmatakijai