वे लोग काफ़ी बड़ी संख्या में जमा होते थे, लेकिन विरोध करने के बजाय सरकार से अनुरोध कर रहे थे। जब आप अनुरोध करते हैं, तब आप लोकतंत्र के लोक नहीं रह जाते। अपने जनता होने का अधिकार आप छोड़ देते हैं।
- #RavishKumar in बोलना ही है (The Free Voice)
सरकार और पत्रकार आपस में लाइक्स और फॉलो बाँट रहे हैं। यह नए दौर की रेवड़ियाँ हैं। महत्त्वपूर्ण बने रहना ही सबसे बड़ी चुनौती है।
- #RavishKumar in बोलना ही है (The Free Voice)
डर बाहर से आता है और हौसला भीतर से। जब डर लगे तो ख़ुद के भीतर झाँका कीजिए।
- #RavishKumar in बोलना ही है
And absolute amorality. Elected representatives can garland killers, ministers can lie, news anchors can read out government press releases as news. It bothers no one enough.
#RavishKumar in The Free Voice
2000 रुपए के नोट में चिप होने की घटना सामान्य नहीं थी। पकौड़ा तलने को रोजगार से जोड़ने की घटना सामान्य नहीं थी । यह एक क़िस्म का जल-परीक्षण था, वॉटर टेस्टिंग की गई थी कि हमने सूचनाविहीन दर्शकों की जो जमात तैयार की है, क्या वो अब हर तरह के झूठ को स्वीकार करने लायक बन चुकी है।
#RavishKumar in बोलना ही है
अल्पसंख्यक होने का यही मतलब नहीं है कि किसी धार्मिक समुदाय की जनसंख्या कम है। लोकतंत्र पर हावी हो रहे इस भय तंत्र के दौर में सत्ता और ताक़त की विचारधारा से असहमति भी आपको अल्पसंख्यक बना सकती है।
#RavishKumar in बोलना ही है
कैसे धर्म के आधार पर किसी ग़लत को सही और सही को ग़लत की तरह देखा जा सकता है? क्या धर्म इतना अंधा हो गया है कि वह भीड़ को हिंसा की इजाज़त देता है? भीड़ संविधान से भी बड़ी हो गई है?
#RavishKumar in बोलना ही है
जनता के एक तबके को डराने के लिए जनता के दूसरे तबके का इस्तेमाल किया जा रहा है; उसका नाम है—भीड़। यह भीड़ आज पुलिस से भी ताक़तवर हो गई है, बल्कि पुलिस भी अब इस भीड़ के अनुसार चल रही है।
#RavishKumar in बोलना ही है
फ़ेक न्यूज़ न्यूज़ का ही विकल्प नहीं है, बल्कि इसके जरिये जनता का भी विकल्प तैयार हो रहा है। क्योंकि जनता जब ग़लत सूचनाओं या वैकल्पिक हालात के आधार पर अपनी धारणा बनाती है, तब वह इंसान होते हुए भी रोबोट की तरह व्यवहार करने लगती है। फ़ेक न्यूज के ज़रिये आप जनता के एक बड़े हिस्से को रोबोट की तरह नियंत्रित कर सकते हैं।
#RavishKumar in बोलना ही है
आपका डर जहाँ से ख़त्म होता है, सत्ता के शीर्ष पर बैठे शख़्स का काम वहाँ से शुरू होता है। आप एक डर से आज़ाद होते हैं, मगर वह दस और डर का जाल बिछा देता है। साहस कुछ और नहीं, डर के एक घेरे से निकल कर दूसरे घेरे से निकलने का संघर्ष है।
#RavishKumar in बोलना ही है
जिस एंकर को दिन में दो अखबार पढ़ने का वक़्त नहीं होता, वह रोज़ रात को इतिहासकार बनकर आपकी बुद्धि भ्रष्ट कर रहा होता है।
#RavishKumar in बोलना ही है।
In Jharkhand, on 17 June 2019, a young man called Tabrez Ansari was tied to a pole sometime around midnight and beaten by a mob till six in the morning. As he was being battered, Tabrez Ansari was asked to say 'Jai Shri Ram'. He did. It did not save him. He died four days later.
- #RavishKumar in The Free Voice
Kumar, the Indian equivalent of, say, Jeremy Paxman in his prime, finally resigned from his post at NDTV in New Delhi last November, after the station was taken over by Indian billionaire Gautam Adani, a close friend of Modi. His story, one of repression in modern India and of the existential crisis in truth-telling worldwide, is the subject of an urgently compelling documentary, While We Watched. #RavishKumar #freepress #cinema #cinemastodon
https://www.theguardian.com/media/2023/jul/02/journalist-ravish-kumar-india-while-we-watched-modi
#RavishKumar #freepress #cinema #cinemastodon
इसको कहते हैं हमारे मोतिहारी के भोजपुरी में "रवीश कुमार ने अदानी और मोदी के पिछवाड़े में मड़ुआ बो दिया"
#RavishKumar #modi #adani #india #cronycapitalism
Worth a watch: The highly-principled, fearless, award-winning journalist #RavishKumar formerly of NDTV interviewed by the incisive Karan Thapar (in Hindi):
https://youtu.be/CQAUtFjaNdM
लोकतंत्र में नागरिक होना बहुत मुश्किल का काम है- रवीश कुमार #RavishKumar https://www.youtube.com/watch?v=fi8o8LmbUrM
#ravish #ravishkumar On role of early businesses in the Indian freedom struggle
Sach mein ek Bihari sab pe bhaari... Mata ki mamta aur ek Bihari ki shamta par kabhi shak nahi karna... Gazab!
#RavishKumar
Ravish Kumar speaks about his life in NDTV
This old video of #RavishKumar explaining NDTV and how he got the job and how anchoring happened. This man is extraordinarily ordinary. Unbelievable growth keeping integrity intact.
https://www.youtube.com/watch?v=rnLtUSxuRH0