पावन पर्व #Pongal और #BhogaliBihu की आपको हार्दिक बधाई!
असीम उत्साह, उल्लास, ऊर्जा का यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली, समृद्धि और आनंद लाये।
यह पावन धरा प्रेम, स्नेह, सौहार्द की सुगंधित हवाओं से सुवासित हो और चारों ओर शुभता एवं मंगल के दीप आलोकित हों, यही कामना करता हूं।