हम सब सौभाग्यशाली हैं,क्योंकि एक तो हम भाजपा कार्यकर्ता हैं और दूसरे उस युग में पैदा हुए हैं,जब श्री जी भारत के प्रधानमंत्री हैं।

भोपाल में के 'संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन' में मा. श्री जी की गरिमामय उपस्थिति में सहभागिता की।facebook.com/ChouhanShivraj/po

#narendramodi #bjp4mp #jpnadda

Last updated 2 years ago

भोपाल में के नवीन प्रदेश कार्यालय का राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जी ने भूमिपूजन कर शुभकामनाएं दीं। मैं उनके कर कमलों से संपन्न हुए इस शुभ कार्य के लिए प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं व साथियों की ओर से उनके प्रति हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।

#bjp4mp #jpnadda

Last updated 2 years ago

प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संबल योजना, पीएम स्वनिधि योजना, गाँव की बेटी योजना सहित अन्य योजनाओं को मिलाकर ₹14 हजार 500 करोड़ अनुसूचित जाति के लोगों तक पहुँचाए।

आजीविका मिशन की 5 लाख 18 हजार बहनों को ₹99 करोड़ 54 लाख हमने दिए।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

यह भवन केवल एक ईंट गारे का भवन नहीं है, हमारी विचारधारा के पवित्र काम का पवित्र मंदिर है। हम इस मंदिर से संगठन के काम का विस्तार और जनता के कल्याण का कार्य करें।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

सभी कार्यकर्ता साथियों के सहयोग से विदिशा का भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनकर तैयार हुआ है। मैं सभी कार्यकर्ता साथियों को और सहयोगियों को इस नये कार्यालय के निर्माण में सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

धार में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। धार आगे बढ़े, प्रगति और विकास करे। इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। धार के विकास के द्वार खोले जायेंगे।

में
द्वारा आयोजित रोड शो एवं जनसभा में सहभागिता की।
m.facebook.com/story.php?story

#dhar #bjp4mp

Last updated 2 years ago

मेरे धार के प्यारे भाइयों -बहनों आपका यही प्यार और स्नेह मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है।

इसी से मेरे जनसेवा और प्रदेश की उन्नति का संकल्प और मजबूत होता है।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

सीहोर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग की बैठक में सहभागिता की। इस अवसर पर साथी माननीय श्री नारायण सिंह कुशवाह जी, श्री हितानंद शर्मा
जी, श्री रणवीर सिंह रावत जी एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित थे।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

गांव गांव होते हुए वह यात्राएं पातालपानी 3 दिसंबर को पहुंची थी और 4 दिसंबर को बलिदान दिवस पर हम लोग पातालपानी भी गए थे और इस वर्ष अलग-अलग क्षेत्रों से की यात्राएं पातालपानी की तरफ से रवाना होंगी और इंदौर में कार्यक्रम होगा। मैं भी आज यात्रा के शुभारंभ पर आया हूं। इस बार एक नई सामाजिक क्रांति हुई है। पेसा के नियमों को लागू कर दिया गया है

पेसा के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने और स्वाधिकार समाज के हाथों में देने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

#bjp4mp

Last updated 2 years ago

Dev Soni · @devsoni0711
0 followers · 11 posts · Server mastodon.world
Dev Soni · @devsoni0711
0 followers · 7 posts · Server mastodon.world