भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और प्रमुख सेनानी, युवाओं के प्रेरणाश्रोत एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक ‘नेताजी’ सुभाष चन्द्र बोस जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!!
#subhashchandrabose #netajisubhaschandrabose
पूजे न शहीद गए तो फिर, यह पंथ कौन अपनाएगा।
तोपों के मुंह से कौन अकड़ अपनी छातियां अड़ाएगा।
चूमेगा फन्दे कौन गोलियां कौन वक्ष पर खाएगा।
अपने हाथों अपने मस्तक फिर आगे कौन बढ़ाएगा।
आज नेताजी श्री #SubhashChandraBose को सुघोष दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।